रायपुर/कोरबा : जिले के बरपाली निवासी महेश राम श्रीवास बिजली करंट के सम्पर्क में आने से झुलस गया है।उसके हाथ पैर झुलस गए हैं रविवार रात्रि 10:35 की घटना बताई जा रही है, चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में 108 इमरजेंसी की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

