रायपुर/कोरबा (INA) : खबर तो आपने सुनी ही होंगी।कि चोर घरों की दीवारों में सेंध लगा कर, दुकानों में या अन्य स्थानों में चोरियां करते हैं।लेकिन आपको हम ऐसी चोरी की घटनाओं से मुताबिक कराने जा रहे है।चोरो के कारण गाँव मे पेयजल की समस्याएं बनी हुई है।ग्रामीण आए दिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं,गाँव के हेण्डपम्प में लगे कई बोरवेल लेकर चोर ले उड़े।

पूरा मामला कोरबा जिले के श्यांग थाना क्षेत्र के बरपाली गांव का है जहां चोर हेण्डपम्प में लगे बोरवेल को निशाना बना रहे हैं।जिसके कारण गाँव मे पानी की समस्या बनी हुई है।गाँव के निवासी रामजीवन ने बताया कि गाँव मे लगातार बोरवेल की चोरी हो रही है,चोरियाँ रात के अंधेरे में और आसपास की बिजली को बंद कर बल्व निकाल कर चोर चोरी कर रहे हैं।
