रायपुर(INA): माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज एक मार्च से शुरू हो गई हैं।आज बारहवीं कक्षा का हिंदी विषय की पेपर का प्रश्न पत्र मिला
है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसारप्रदेशभर में कुल तीन लाख 27 हजार 935 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं।
सुबह नौ बजे से उत्तर-पुस्तिका का वितरण शुरू हो गया है वही परीक्षार्थियों कोछ प्रश्नों के उत्तर हल करने का तीन घंटे का समय निर्धारित है।
वही विभाग द्वारा हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे लगातार विद्यार्थियों, पालकों, शिक्षकों द्वारा अपनी समस्याएं बताई जा रही हैं। जिसका शिक्षा मंडल की तरफ से समाधान किया जा रहा है।
इस सत्र में लगभग 34 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं। प्रदेशभर में दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल कोरोना की वजह से छात्रों ने अपने ही स्कूल में परीक्षा दी थी। इस वजह से प्रदेशभर में छह हजार 743 केंद्र बनाए गए थे। इस साल परीक्षा के लिए कोरोना से संबंधित कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।
