Friday, August 1, 2025

10 लीटर अवैध महुआ शराब बिक्री करते पकड़ाया ग्रामीण

Must Read

संजीव शर्मा की रिपोर्ट

रायपुर/ रायगढ़ (INA) : इन दिनों जिले की पुलिस हाई अलर्ट है ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है,अवैध शराब बिक्री को लेकर छापेमारी भी हो रही है।वही आज पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में महुआ शराब ब्यापार करते एक ग्रामीण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वह गेरवानी रिंकू ढाबा के सामने प्लास्टिक जरकिन में 10 लीटर महुआ शराब बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था । इतने में मुखबीर की सूचना पर पूंजी पथरा पुलिस ने दया सागर सिदार पिता साधूराम सिदार 21 वर्ष निवासी लाखा, थाना कोतवाली रायगढ़ को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।आरोपी से बरामद प्लास्टिक जरकिन में 10 लीटर महुआ शराब कीमत 1,000 रूपये है उक्त ग्रामीण पर धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । पूंजीपथरा थाना प्रभारी जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में शराब रेड कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक विजय एक्का , आरक्षक उमाशंकर भगत और नरेन्द्र कुमार पैंकरा योगदान रहा ।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This