Friday, August 1, 2025

अब पढ़ने में मनीषा को नही होगी परेशानी, चिरायु योजना से आंखों का हुआ सफल आपरेशन

Must Read

रायपुर/सारंगढ़-बिलाईगढ़(INA) : कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ .आर.निराला के मार्गदर्शन में चिरायु योजना से एक बच्ची मनीषा बरिहा का सफल इलाज संभव हुआ है। सारंगढ़ के चिरायु टीम द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला मलदा (ब) में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण दौरान पाया गया कि कक्षा चौंथी में पढऩे वाली बच्ची मनीषा बरिहा को बाँयी आँख से देखने में समस्या थी। जांच उपरांत पता चला कि मनीषा के बाँयी आँख में डेवेलपमेंटल मोतियाबिंद (कटेरेक्ट) की समस्या है। चिरायु टीम सारंगढ़ के द्वारा तुरंत उसे उच्च स्तरीय जांच एवं इलाज हेतु रायगढ़ चिरायु आई डी 1030759460 से रिफर किया गया। 06 मार्च 2023 को चिरायु टीम के डॉक्टर्स व स्टाफ के द्वारा मनीषा के घर जाकर उसके माता पिता को इलाज हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात 13 मार्च 2023 को चिरायु टीम के स्टाफ एवं नेत्र सहायक अधिकारी श्री गीता मनहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म के द्वारा मनीषा को जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया। जहाँ सभी प्रकार के जांचोपरांत 14 मार्च 2023 को उसकी बाँयी आंख के मोतियाबिंद (कटेरेक्ट)का सफल आपरेशन डॉ मीना पटेल (ऑप्थैलमिक सर्जन) द्वारा पूर्ण रूप से नि:शुल्क सफल ऑपरेशन किया गया।
इस नेक कार्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के बीएमओ डॉ.आर.एल. सिदार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एल. इजारदार, चिरायु नोडल डॉ.पी.डी.खरे, चिरायु टीम के डॉ.बद्री विशाल पंकज, डॉ बबीता पटेल, डॉ नम्रता मिंज, डॉ प्रभा सारथी, फार्मासिस्ट हिंगलेश्वरी कुर्रे, योगेश चन्द्रा, एएनएम श्रीमती मोंगरा कंवर, गीता मनहर (नेत्र सहायक अधिकारी) एवं जय प्रकाश पटेल (ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक) का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही फॉलोअप की प्रक्रिया की पूर्ण की जा रही है। संयोगवश मनीषा के परिवार का राशनकार्ड कट गया है चूंकि ये बिल्कुल ही गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। अत: चिरायु टीम और नेत्र सहायक अधिकारी के अथक प्रयास से यह इलाज संभव हो पाया है। इस सफल ऑपरेशन के लिए मनीषा के माता-पिता शासन की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना व समर्पित चिरायु टीम के इस पुनीत कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया है। बेटी मनीषा अब आसानी से देख व पढ़ सकेगी। ‘सँवरता बचपन, निखरता कल’ के तर्ज पर चिरायु टीम सारंगढ़ दिन-ब-दिन अपने कार्य को अंजाम दे रही है।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This