Wednesday, July 30, 2025

अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पेड़ से जा टकराई, चालक घायल

Must Read

रायपुर (INA) : कवर्धा के बोड़ला थाना अंतर्गत तरेगांव(जंगल)के अंतर्गत एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर घाटी में गियर चेंज करते वक्त न्यूट्रल हो गया और पेड़ से जा टकराई,तरेगांव(जंगल) से छुही मिट्टी लाने के लिए गए थे ट्रैक्टर्स में ड्राइवर एक सवार थे घाटी में उतरते वक्त यह घटना ड्राइवर घटी, घायलों को 108 एम्बुलेंस की माध्यम से बोड़ला स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती किया है

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This