Friday, August 1, 2025

अच्छी पहल : हरदीबाजार तहसील में लिंक कोर्ट शुरू, पहले दिन नौ प्रकरणों की हुई सुनवाई

Must Read

रायपुर/कोरबा (INA) :कोरबा जिले के हरदीबाजार तहसील में कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर एसडीएम लिंक कोर्ट शुरू हो गया है। राजस्व अनुविभाग पाली अंतर्गत नवगठित तहसील हरदीबाजार में तीन मार्च को लिंक कोर्ट शुरू हो गया है। हरदीबाजार तहसील में एसडीएम लिंक कोर्ट शुरू होने से राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी साथ ही ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर बार बार पाली एसडीएम कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा।साथ ही  हरदीबाजार तहसील अंतर्गत पंजीकृत प्रकरणों का निराकरण हरदीबाजार तहसील में शुरू किए गए एसडीएम लिंक कोर्ट के माध्यम से हो जाएगा।

लिंक कोर्ट शुभारंभ में पीठासीन अधिकारी के रूप में  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) एवं पाली अनुविभागीय दण्डाधिकारी  शिव बैनर्जी के द्वारा तहसील हरदीबाजार क्षेत्र के कुल 09 प्रकरणों की सुनवाई  की गई। इस दौरान 01 प्रकरण में आदेश पारित कर पक्षकारों को लाभान्वित किया गया। सुनवाई के दौरान तहसील हरदीबाजार अंतर्गत अधिवक्तागण एवं जन सामान्य उपस्थित थे। एसडीएम  बैनर्जी ने बताया कि तहसील हरदीबाजार अंतर्गत कुल 273 प्रकरण न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली में विचाराधीन है। प्रकरणों की सुनवाई लिंक कोर्ट हरदीबाजार में किए जाने से पक्षकारों को सुविधा होगी तथा पक्षकारों और आमजनों के समय की भी बचत होगी।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This