Sunday, April 20, 2025


अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर महिला संबंधी कानूनी जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Must Read

रायपुर/कोरबा (INA) : अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर तालुक विधिक सेवा समिति कटघोरा के द्वारा महिला संबंधित विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा जिला कोरबा के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुक विधिक सेवा समिति कटघोरा के निर्देशन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से 04 मार्च 2023 से 11 मार्च 2023 तक अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। महिलाओं से संबंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन नया बस स्टैण्ड कटघोरा स्थित पशु चिकित्सालय प्रांगण में किया गया। उक्त शिविर में रमेश चौहान द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01 एवं राहूल शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-02 कटघोरा, अधिवक्ता शिवशंकर भारती एवं अधिवक्ता कु. संतोषी निशाद उपस्थिति रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में महिलाओं से संबंधित कानूनी जानकारी जैसे-घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा, दहेज निवारण कानून, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव निदान(पी0एन0डी0टी0)एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एसिड अटैक, मातृत्व लाभ अधिनियम, बलात्कार एक अपराध, रखरखाव कानून एवं निःशुल्क विधक सहायता से संबंधित जानकारी दी गयी। उक्त शिविर में 70 प्रतिभागी महिलाओं को माहिलाओं के कानून से संबंधित बुक एवं कीट (पेन, पैड, महिला कानूनी संबंधित पॉम्पलेट) देकर सम्मानित किया गया। उक्त शिविर में पी0एल0व्ही0 प्रमोद अग्रवाल एवं प्रद्यूम्न यादव तालुक विधिक सेवा समिति कटघोरा के द्वारा उक्त कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Latest News

More Articles Like This